BLOG क्या है? Website और BLOG में क्या फर्क है?
कई बार लोगो ने मुझसे पूछा है कि सही तरीके में हम कैसे पता लगाये की कौन सा Link Website है और कौन सा blog? दोनों के Link दिखने में एक जैसे ही होते है और दोनों एक ही Browser पर खोले जाते है| ऐसा क्या फर्क है जो दोनों को अलग करती है?
हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएँगे जिससे आप आसानी से इन दोनों में फर्क निकाल सकते है| सबसे पहले हम बात करते है BLOG की-
BLOG क्या है? ( What is BLOG? )
BLOG एक पत्रिका की तरह होता है जहाँ एक व्यक्ति अपने विचार तथा अनुभव को Internet के द्वारा सार्वजनिक करता है| इसको बनाने के लिए किसी प्रोग्रामिंग जानकारी की ज़रूरत नहीं पड़ती, इसे कुछ सर्विस द्वारा काफी सरल तरीके से बनाया जा सकता है, जैसे- Blogger, WordPress, Tumblr इत्यादि| Self Hosted WordPress को काफी बेहतर माना जाता है और इसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा होता है.
वेब BLOG के लिए कुछ शब्द इस्तेमाल किये जैसे-
•Blogging– किसी BLOG के लिए एक POST लिखने का कार्य को blogging कहते है|
• BLOGGER – ये वह व्यक्ति होता है जो BLOG के लिए POST लिखता है|
• ब्लॉगोफ़ेयर– यह BLOG और blogres के लिए एक ONLINE समुदाय होता है जहाँ ये अपने राय प्रकाशित कर सके.
BLOG को जानने के लिए उसके कुछ पहचान होते है जैसे-
• BLOG के Homepage पर सारे POST लिस्ट में होते है.
• सारे POST categories, सब-categories, टैग, तरीक तथा लेख़क आदि में बटे हुए होते है.
• हर POST में कमेंट का विकल्प दिया होता है.
लगभग सारे BLOG के डिजाईन अलग-अलग हो सकते हैं परन्तु उसकी संरचना एक जैसे ही होती है| इसलिए इसको आसानी से पहचाना जा सकता है| BLOG के कुछ उदाहरण निम्न है-
Techcrunch, TechActive, Mashable, Gizmodo इत्यादि.
Alos Read:-
- युवा स्वाभिमान योजना मैं कैसे आवेदन करें ( बेरोजगारी भत्ता )
- खतरनाक Mobile RADIATION से बचने के खास 7 उपाय
- ( URL Shortener ) Za.gl से कैसे पैसे कमाए
- How to apply pan card online in hindi
- Sbi Kiosk Banking Details In Hindi
Website क्या है?
यदि हम BLOG से तुलना करे तो Website एक ऐसा डिजिटल प्लेटफार्म है जिसके डिजाईन और सरंचना का कोई सीमा नही है| इसे HTML, CSS, JS, PHP, Python आदि लैंग्वेजस द्वारा तैयार किया जाता है| Coding द्वारा बनने के कारण इसे कोई भी रूप दिया जा सकता है और जब चाहे उस रूप को बदला जा सकता है, जबकि BLOG में ऐसा नहीं होता उसके कुछ नियम होते है और उस नियम के अनुसार ही उसमे बदलाव किया जा सकता है|
पहचान– जब इसके डिजाईन और सरंचना का कोई सीमा नही है तो ये विभिन्न तरह का हो सकता है| ज्यादातर Website कंपनी, ऑर्गेनाइजेशन, यूनिवर्सिटी के जानकारी के लिए ही होता है| बड़ी-बड़ी ऑर्गेनाइजेशन Website का ही इस्तेमाल करती है| Website में ऐसी-ऐसी सुविधाए होती है जो किसी BLOG में नही होती, इसे एक वेब टूल की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है| Website का एक हिस्सा हो सकता है| Website के कुछ उदाहरण हम आपको बता देते है- Yahoo, linkedin, Wikipedia etc.
इस आर्टिकल में जाना कि blog क्या है? और website और blog में क्या फर्क है, अगर आपके मन में blog क्या है और उससे संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं
दोस्तों नीचे दिया गया बैल आइकन को भी दबा दें क्योंकि मैं आपके लिए इस तरह के आर्टिकल लाता रहता हूं, जिससे सबसे पहले आपके पास नोटिफिकेशन पहुंच जाएगा
No comments:
Post a Comment